चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ दो युवक गिरफ्तार, शराब तस्करी में इस्तेमाल होने का हुआ खुलासा

बैसा/सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियां : रौटा थाना पुलिस ने  विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो अलग-अलग मामलों में चोरी की दो मोटरसाइकिल जब्त करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान तौहिद आलम (28 वर्ष), पिता अब्दुल रसीद, निवासी रौटा अफजल नगर, थाना-रौटा और मो० मासूम (19 वर्ष), पिता मो० वासेकुल, निवासी चौका, थाना- अमौर के रूप में हुई है।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे रौटा थाना के निकट वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ किया था


उसी दौरान रौटा बाजार की ओर से आ रहे एक अपाची मोटरसाइकिल सवार युवक ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल के सहयोग से घेरकर पकड़ा गया।पकड़े गए युवक तौहिद से जब वाहन के कागजात मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि मोटरसाइकिल चोरी की है और उसका उपयोग  शराब के अवैध परिवहन में करते हैं। जांच में अपाची बाइक का असली रजिस्ट्रेशन नंबर BR38Q7730 पाया गया, जिसके मालिक अररिया जिले के मो० शाकीर हैं

वहीं, कुछ देर बाद एक और युवक मो० मासूम भी वाहन चेकिंग देख भागने लगा, जिसे दौड़कर पकड़ लिया गया। उसके पास से बिना नंबर प्लेट की हीरो एचएफ डीलक्स बाइक बरामद हुई। जांच में पता चला कि वह बाइक भी चोरी की है और उसका असली रजिस्ट्रेशन नंबर BR11AM3063 है, जिसका स्वामी कसबा निवासी राजेश कुमार मंडल हैं।पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल को विधिवत जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कर लिया।पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपी के विरुद्ध चोरी, जालसाजी और अवैध कार्यों में मोटरसाइकिल के इस्तेमाल के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post