धमदाहा /सिटीहलचल न्यूज
धमदाहा नगर पंचायत को बहुत जल्द वर्षों से पड़ी समस्या जल -जमाव से अब निजात मिल जाएगी। इसके लिए नगर क्षेत्र में स्ट्रॉम ड्रेनेज सिस्टम को तैयार किया गया है।इस विषय की जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद रानी देवी ने बताया कि धमदाहा नगर पंचायत मुख्यालय क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से जल -जमाव की समस्या एक मुख्य समस्या रही है। इसको लेकर माननीय मंत्री श्रीमती लेशी सिंह से उन्होंने कई बार मिलकर बात को रखी थी
अब जाकर मंत्री के पहल पर इसपर काम शुरू होने वाला है। इसके लिए उन्होंने मंत्री का आभार भी जताई है।आगे श्रीमती देवी ने कहा कि नगर पंचायत के कुछ मुख्य समस्या को लेकर उनका श्रीमती लेशी सिंह से मिलना -जुलना रहा है। इसमें एक कार्य योजना बघवा से नाकी जाने वाली सड़क था, जो अब बनने जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के लोगों का एक बहुप्रतीक्षित मांग हरिनकोल से बघवा को जोड़ने वाली नदी के ऊपर एक पुल की भी है
आगे उन्होंने बताया कि उनके बात को मंत्री जी के द्वारा संज्ञान में लेते हुए उसपर अब काम भी किया जा रहा है। यही नहीं, नगर पंचायत में ऐसे कई सड़कों का शिलान्यास हुआ है, जिनका बनना बहुत जरूरी था। आगे उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के लोगों के सुविधा हेतु उनका मंत्री जी लगातार मिलना होता है। आगे उन्होंने बताया कि मंत्री जी का धमदाहा के विकास पर विशेष ध्यान रहता है। यहां के लोगों के सुख -दुःख में शामिल होना व यहां के विकास के ऊपर ध्यान देना उनका अब पहचान बन गई है।