बायसी /मनोज कुमार
पूर्णियां : बायसी प्रखंड मुख्यालय के पूरब चौक में ए आई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने चुनाव को देखते हुए एक कार्यकर्ता बैठक किया . उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से सीमांचलम में ए आई एम आई एम को 5 सीट मिली थी ,जिसमें कुछ प्रलोभन पर चार विधायक पार्टी छोड़कर राजद में शामिल हो गए . इस बार ऐसे व्यक्ति को टिकट नहीं दी जएगी जो आगे भविष्य में पार्टी छोड़ देंगे .उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूरे उत्साह से कहा कि पुनः ए आई एम आई एम पार्टी के विधायक बनाना है
उम्मीद है इस साल भी बायसी से एआइ एमआइएम की भी बड़ी जीत होगी . कुछ लोग इस पार्टी के खिलाफ़ में लग चुके हैं कि यह पार्टी भाजपा की बी टीम है . ऐसे पार्टी से भी लोगों को सावधान रहना चहिए . इस मौके पर गुलाम सरवर ने भी कहा कि पिछले साल उनके साथ नाइंसाफी हुथी थी . उन्हें टिकट नहीं देकर किसी और को टिकट दे दिया गया था . उन्होंने भी अपने कार्यकर्ताओं से अभी से ही चुनाव की तैयारी में लग जाने के लिए कहा है
इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष आदिल हसन , जॉइंट सेक्रेटरी इश्तियाक अहमद ,जिला अध्यक्ष तारीख अनवर , जिला सचिव मुख्तार आलम ,मुखिया संघ अध्यक्ष बाबुल सिद्दीकी , सरफराज आलम , जिला परिषद अध्यक्ष वाहीदा सरवर एवं महफूज आलम समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे .