मधेपुरा : मुरलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तत्कालीन बीएचएम मो. शहाबुद्दीन के स्थानांतरण के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिनका हाल ही में चौसा स्वास्थ्य केंद्र में तबादला हुआ है।कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों द्वारा मो. शहाबुद्दीन को फूल-माला, बुके और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं नवनियुक्त बीएचएम संजीव कुमार सिन्हा का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया
समारोह के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने मो. शहाबुद्दीन के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने लगभग नौ वर्षों तक मुरलीगंज सीएचसी में स्वास्थ्य प्रबंधन की बागडोर संभालते हुए बेहतर व्यवस्था और सेवाएं सुनिश्चित की।कार्यक्रम को भावभीना रूप देते हुए सभी ने उनके योगदान को याद किया और आगे के लिए शुभकामनाएं दीं। मौके पर डॉ. मेराज आलम
बीसीएम राजीव कुमार, बीएमसी सुजीत कुमार शास्त्री, बेलो पंचायत के मुखिया दयानंद कुमार, चंदन कुमार, सीएचओ विकास कुमार, राकेश कुमार समेत जीएनएम, एएनएम और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय तक सेवा देने वाले मो. शहाबुद्दीन ने अपने संबोधन में कहा कि मुरलीगंज में बिताया गया समय उनके लिए यादगार रहेगा और यहां की टीम हमेशा उनकी प्राथमिकता में रहेगी।