दंपति हत्याकांड में 48 घंटे बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल

 

जमीन विवाद सहित कई बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच, परिजनों की ओर से अब तक नहीं मिला आवेदन

मुरलीगंज/ मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : थाना क्षेत्र के रजनी पंचायत वार्ड 14 स्थित प्रसादी चौक दमगोरा टोला में गुरुवार रात सब्जी विक्रेता दंपति की निर्मम हत्या के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस की ढीली कार्रवाई को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।मृतक दिनेश दास और उनकी पत्नी की हत्या सिर कुचलकर की गई थी। दोनों के शव शुक्रवार सुबह घर के बेड पर संदिग्ध अवस्था में मिले थे। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर फॉरेंसिक जांच करवाई थी और कुछ अहम सुराग मिलने की पुष्टि भी की थी। इसके बावजूद, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है


थानाध्यक्ष बोले– परिजनों से नहीं मिला आवेदन

मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गंभीरता से जांच कर रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस जमीन विवाद, आपसी रंजिश और आसपास के लोगों की गतिविधियों को लेकर जांच कर रही है।

पुत्री ने भूमि विवाद को बताया था कारण

मृतक की पुत्री रंजन देवी ने पुलिस को दिए बयान में हत्या का कारण भूमि विवाद बताया था। वहीं घटना के अगले दिन शुक्रवार सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रसादी चौक स्थित एसएच-91 मुख्य मार्ग को तीन घंटे तक जाम कर दिया था। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया


प्रशासनिक चुप्पी पर भी उठे सवाल स्थानीय लोगों का कहना है कि दोहरे हत्याकांड के बाद भी न तो कोई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और न ही अब तक प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की सहायता दी गई है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं मुआवजा दिया जाए।अब लोगों की निगाहें पुलिस कार्रवाई पर इलाके में चर्चा है कि यदि पुलिस इसी तरह ढीली कार्रवाई करती रही, तो आमजन का भरोसा उठ जाएगा। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि पुलिस दोषियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है और पीड़ित परिवार को न्याय कब मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post