8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर नृशंस हत्या कर दिया

आलमनगर /कन्हैया महाराज 

मधेपुरा : आलमनगर थाना क्षेत्र के इटहरी पंचायत के गोछी डीह में एक आठ बर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर नृशंस हत्या कर दिया मृतका बिहारीगंज थाना क्षेत्र का निवासी था तीन माह पुर्व आलमनगर ननिहाल आई थी इस बाबत मृतक की माँ एवं मामा ने बताया कि मृतका शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे गांव मे ही चल रहे रामधुनी देखकर मृतका एवं उसकी माँ एवं भाई घर आया एवं खाना खाकर सो गया सुबह जब अपनी लड़की को नहीं देखी तो खोजबीन करने लगी तो ग्रामीण जब खेत गया


तो एक बच्ची का शव देखकर शोर करने लगा तो बच्ची का पहचान हुआ घटना आग की तरह फेल गई सुचना मिलते ही आलमनगर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच शव को अपने कब्जे लेकर  छानबीन करने लगा स्थानीय लोगों ने बताया कि हत्या की इतना नृशंस से किया गया था कि मृतका के गुप्तांग में मकई का डंठल डाल दिया इस घटना से स्थानीय लोग मर्माहत है

इस नृशंस कृत्य के दोषी को कठोर से कठोर सजा की मांग की है वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर जायजा लिया एवं शव को अंत्यहपरीक्षण हेतु भेज दिया इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि एफ एस एल की टीम जांच करेगी सभी बिन्दु पर जांच की जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post