भगवान हर किसी मनुष्य का जीवन उसके कर्मो के अनुसार बनाता है।
आलमनगर / कन्हैया महाराज
मधेपुरा : आलमनगर विधानसभा क्षेत्र 70 के निर्दलीय विधायिका मौसम कुमारी के पति पूर्व जिला पार्षद रोहित सोरेन के द्वारा गरीब लाचार निसहाय लोगों की काफी मदद करते आ रहे हैं वही इस दौरान पूर्व जिला परिषद सह शिक्षा समिति अध्यक्ष रोहित सोरेन बताया कि आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के
चौसा प्रखंड के चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड 12 के बाबू दुलारचंद पासवान जो लंबे समय से पैरालिसिस से जूझ रहे थे उनको इलाज के लिए आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायिका मौसम कुमारी के पति रोहित सोरेन के द्वारा आर्थिक मदद की गई। वही इस दौरान पूर्व जिला परिषद रोहित सोरेन में बताया कि भगवान हर किसी मनुष्य का जीवन उसके कर्मो के अनुसार बनाता है। जो लोग अमीर हैं जिनके पास पैसा ज्यादा है, उनमें से ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं
जो किसी गरीब की मदद नहीं करते, बहुत थोड़े लोग ऐसे होते हैं जो अपना जीवन गरीबों की सेवा में लगाते हैं। वही इस दौरान ने बताया कि जनता का आशीर्वाद मिला तो हमारे विधानसभा में किसी तरह की कमी नहीं होने देने का प्रयास करेंगे।। लगातार क्षेत्र दौरा करके गरीब लाचार निसहाय लोगों को मदद पहुंचाने का काम कर रहा हूं।