सिवान ट्रिपल हत्याकांड पर बोले पप्पू यादव-राजपूत को ढूंढकर मारा गया

सिवान/सिटिहलचल न्यूज

बिहार के सिवान में हुए ट्रिपल हत्या ने अब जातिय रंग लेना शुरू कर दिया है। शनिवार को पूर्णियां सांसद पप्पू यादव और पूर्व सांसद आनंद मोहन कौड़ीया गाँव पहुँचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सिवान में जाति पूछ पूछ कर राजपूत समाज के लड़कों की हत्या की गई है


पप्पू यादव ने कहा कि हत्यारे को एक नेता का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि नेता अगर सुधर जाए तो एक भी अपराध नही होगा। सारे अपराध के पीछे नेता और अधिकारियों का हाथ है। उंन्होने कहा कि इस हत्याकांड को लेकर राज्यपाल से मिलेंगे। वही राजपूत समाज के 3 युवकों की हत्या पर  पूर्व सांसद आनंद मोहन और विधायक श्री चेतन आनंद भी मलमलिया पहुँचे

उन्होंने इसके लेकर अधिकारियों से बात की और कहा कि हर कीमत पर कानून का डर कायम रखना होगा। उन्होंने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की और स्पीडी ट्रॉयल चलाकर सजा देने को कहा। वही उन्होंने कहा कि अगर जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी नही होती है तो 13 जुलाई, रोज रविवार को घटनास्थल मलमलिया में राजपूत समाज प्रतिकार सभा का आयोजन करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post