पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने केसकर्ता का किया अपहरण, बंधक बनाकर मारपीट

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

बिहार का चर्चित गोपाल यादुका हत्याकांड में जेल से निकलने के बाद रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल एकबार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार अवधेश मंडल के ऊपर अपरहण कर मारपीट करने का आरोप लगाया गया हैं। मारपीट में घायल ब्यक्ति का भवानीपुर स्वास्थ केंद्र में ईलाज चल रहा हैं। वही पूरे मामलें को लेकर भवानीपुर थाना में अवधेश मंडल के खिलाफ एक और मामला दर्ज कर लिया गया हैं


घटना के संबंध में घायल भोला मंडल ने बताया कि वह भवानीपुर बाजार जा रहा था। तभी रास्ते मे अवधेश मंडल अपने 5 6 सहयोगियों के साथ रास्ते मे मिला और उसे उठाकर अपने घर भवनदेवी टोला ले गए। जहाँ उससे पुराने केस के संबंध में बातचीत की और मारपीट करना शुरू कर दिया। पीड़ित ने बताया कि अवधेश मंडल बार बार केस उठा लेने की धमकी दे रहा था। और शराब के नशे में जान से मारने की नीयत से सर पर धारदार हथियार से वार कर दिया। घायल ने बताया कि जान बचाने के लिए वह किसी वहाँ से भागा। वही घटना की सूचना वर्तमान विधायक शंकर सिंह को मिलने के बाद उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह भावनीपुर अस्पताल पहुँचकर घायल का इलाज कराया। वही घटना की सूचना पर भावनीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार मौके पर पहुँच पीड़ित से पूछताछ की। वहीं घायल के सर पर गहरा जख्म होने की वजह से पूर्णियां मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया हैं


पूरे मामले को लेकर घायल भोला मंडल की पत्नी पिंकीं देवी ने बताया कि 5 साल पूर्व अवधेश मंडल और उसके सहयोगियों ने उसके घर मे घुसकर पति के साथ मारपीट किया था, जिसका केस थाना में किया गया था। इसी केस को उठाने के लिए अवधेश मंडल ने उनके पति पर जानलेवा हमला किया हैं। वही भावनीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर अवधेश मंडल व अन्य लोगो पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं। फिलहाल अभी सभी लोग फरार है। वहीं पूरे मामले को लेकर पूर्व विधायक बीमा भारती ने अनभिज्ञता जाहिर की हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post