अमौर प्रखंड के मच्छट्टा पंचायत के परसराई गांव निवासी जदयू नेता सह जनवितरण प्रणाली संघ प्रखंड अध्यक्ष नवाजिश आलम उर्फ मिस्टर भैया को जद(यू॰) प्रदेश कार्यालय पटना में पार्टी ने उसके निष्ठापूर्वक कार्य को देखते हुए प्रदेश में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनीत किया है। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्नीतीश पटेल ने खाद आयोग के अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव जदयू प्रह्लाद सरकार की उपस्थिति में मनोनयन पत्र दिया। वहीं दूसरी ओर श्री सरकार ने नव मनोनीत प्रदेश महासचिव नवाजिश को गुलदस्ता एवं माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया
वही इस अवसर पर युवा प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी मिलने पर नवाजिश आलम उर्फ मिस्टर भैया ने जदयू शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया व पार्टी के सर्वमान्य नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कहा कि जिले के युवाओं की समस्याओं को उठाने व इसके निराकरण करने में प्रदेश स्तर पर मदद मिलेगी। युवा हित में पुर्णिया ,अमौर की आवाज बनेंगे
इस उपलक्ष्य में पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पीरपैती विधानसभा के विधानसभा प्रभारी मोहम्मद शाहिद रेजा, जद (यू॰) नेता सह किशनगंज नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, फ़ैसल रहमान,मो.जिसान,तसोउर एव अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।बायसी अनुमंडल के सभी प्रखण्डों में इनके प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर ख़ुशी की लहर है।