करंट लगने से दो कर्मचारी झुलसे ,अस्पताल में भर्ती

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

किशनगंज जिले के मोतीबाग क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दो कर्मचारियों के साथ बड़ा हादसा हो गया। बिजली का करेंट लगने से दोनों कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इस घटना ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं


जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब दोनों कर्मचारी   मरम्मत का कार्य कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों राहुल के मुताबिक, कार्य के दौरान अचानक बिजली आपूर्ति शुरू हो गई, जिसके कारण दोनों कर्मचारियों को जोरदार झटका लगा। आनन-फानन ने दोनों को एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई गई। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिलीगुड़ी रेफर कर दिया

जहां उनका इलाज चल रहा है।  बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि दोनों कर्मचारियों को बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post