टेढ़ागाछ थाना परिसर में स्वच्छता अभियान, ग्रामीण पुलिस और चौकीदारों ने की सफाई

टेढ़ागाछ/ सिटी हलचल न्यूज 

किशनगंज : स्थानीय थाना परिसर में रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत विशेष सफाई कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान में ग्रामीण पुलिसकर्मियों और चौकीदारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। थाना परिसर के अंदर झाड़ियों की सफाई, कचरा निस्तारण एवं वातावरण को स्वच्छ बनाने हेतु सामूहिक प्रयास किए गए


थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि "हर सप्ताह थाना परिसर में नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाता है, ताकि थाना क्षेत्र स्वच्छ, सुरक्षित और प्रदूषणमुक्त बना रहे। स्वच्छ वातावरण न केवल कार्यक्षमता को बढ़ाता है, बल्कि बीमारियों से भी बचाव करता है। हम सभी को अपने आसपास की स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए, तभी एक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।"उन्होंने सभी कर्मियों को नियमित स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया और इसे जन-जागरूकता का हिस्सा बताया



स्वच्छता अभियान में चौकीदार विजय कुमार हरिजन, राजेश कुमार हरिजन,महेश लाल,राजकुमार,अशोक कुमार,मनोज कुमार हरिजन,बिनोद कुमार मांझी,किरानी हरिजन, आनंद लाल हरिजन,महावीर हरिजन,हब्लू हरिजन सहित दर्जनों ग्रामीण पुलिस इस अभियान को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post