ठाकुरगंज/सिटी हलचल न्यूज
किशनगंज : रविवार को ठाकुरगंज प्रखंड के कनकपुर पंचायत स्थित मानीकपुर शक्ति केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित 123वीं ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन कनकपुर शक्तिकेंद्र, ठाकुरगंज में नगर अध्यक्ष अतुल सिंह जी की अध्यक्षता में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ।इस अवसर पर स्थानीय कनकपुर शक्तिकेंद्र के नागरिकों, व्यापारियों, युवाओं तथा समाजसेवियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही सभी उपस्थितजनों ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री जी के विचारों को सुना और उनसे प्रेरणा प्राप्त की
कार्यक्रम के दौरान नगर अध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा, “‘मन की बात’ केवल संवाद का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह देश के कोने-कोने में नागरिकों को जोड़ने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाने का सशक्त माध्यम है।प्रधानमंत्री ने इस कड़ी में युवाओं की भागीदारी, पर्यावरण संरक्षण, 'लोकल फॉर वोकल' तथा आत्मनिर्भर भारत जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विशेष रूप से जल संरक्षण, स्वच्छता और जन-सहभागिता को बढ़ावा देने की अपील की
वहीं इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिजली प्रसाद सिंह,तरुण सिंह, कौशल किशोर यादब, अरुण सिंह,चंद्रकांत गौतम, अजय राय, आनंद गोस्वामी, सुभाष यादव, धनंजय सिंह, गौतम चंद्रवंशी, जितेंद्र मुखिया, भिखारी यादव, सुरेश सदा, मुकेश मंडल, रंजीत यादव, टिंकू सिंह, शंकर साहनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे । वहीं उपस्थित नागरिकों ने यह संकल्प लिया कि वे प्रधानमंत्री के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।