बैसा/सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां अनगढ़ थाना परिसर में बृहस्पतिवार को आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता - अनगढ़ थाना अध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने किया। बैठक में एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य मोहर्रम के अवसर पर क्षेत्र में शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखना था। बैठक में प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए कि मोहर्रम के जुलूस में डीजे का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्णय समाज में शांति और धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। जुलूस आयोजकों को पूर्व से लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है
लाइसेंसधारी को जुलूस की शुरुआत से लेकर अंत तक जुलूस के साथ रहना होगा और किसी भी समय दंडाधिकारी अथवा पुलिस पदाधिकारी के मांगने पर लाइसेंस प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। डी एस पी जितेन्द्र पांडे ने कहा कि प्रशासन सभी धर्मों और समुदायों के पर्वों का सम्मान करता है। लेकिन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए मोहर्रम के जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार का अश्लील, भड़काऊ अथवा धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला गाना बजाना पूर्णतः वर्जित होगा
जुलूस में भाग लेने वाले सभी लोगों को संयम और अनुशासन का पालन करना अनिवार्य होगा।वहीं थाना अध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने कहा कि किसी भी स्थिति में नशीले पदार्थों का सेवन या वितरण पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके उल्लंघन पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी समुदायों से आग्रह किया कि वे प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें।