एसबीआई बैंक में 70 स्थापना दिवस पर ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन

बायसी / मनोज कुमार

बायसी थाना क्षेत्र के बायसी बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक बायसी ने अपना 70 वाँ स्थापना दिवस मनाया , जिसमें मुख्य रूप से पूर्णिया जोन के रीजनल मैनेजर नित्यय झा मौजूद थे. नित्यय झा ने सर्वप्रथम जीविका दीदी को गिफ्ट देकर सम्मानित किया .वही शाखा प्रबंधक आशीष झान ने सभी सम्मानित ग्राहकों को फूल का गुलदस्ता और सोल देकर सम्मानित किया वहीं ग्राहकों को अच्छा सुविधा देने की बात कही लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारतीय स्टेट बैंक का 70 वाँ स्थापना दिवस है . भारतीय स्टेट बैंक के लगभग 53 करोड़ ग्राहक है .7  करोड़ 30 लाख लोग योनो एसबीआई एप से जुड़े हुए है. योनो एप से जुड़ने पर लोगों को लेनदेन में आसानी होती है


आज एसबीआई बैंक सरकार की कई योजनाओं को लागू किया है, जिससे लोगों को काफी फायदा पहुंचा है. आज एसबीआई बैंक हर तरह की लोन दे रही है .उन्होंने ग्राहकों से कहा कि यदि आपके बैंक का सिविल खराब नहीं होगा तो बैंक आपको कभी भी लोन दे सकती है .इसलिए आप अपना सिबिल बचाने  के लिए समय पर पैसा जमा करें. आज कई प्रकार से लोग ठगी का शिकार बन रहे हैं , बैंक कभी भी किसी ग्राहक से फोन पर  कोई भी जानकारी नहीं लेती है . बैंक के नाम पर यदि इस तरह का कोई कॉल आता है तो आप उसे नजर अंदाज करें. इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने बैंक मैनेजर आशीष झा और बैंक कैशियर  परवेज आलम को विशेष धन्यवाद दिया . क्योंकि उनलगों के कोशिश से ही यह कार्यक्रम सफल रहा .शाखा प्रबंधक आशीष झान ने भी कहा कि उसे आए हुए अभी बैंक में कुछ ही दिन हुए हैं

मगर उनकी कोशिश रहेगी की ज्यादा से ज्यदा ग्राहकों को बैंक से जोड़ें और बैंक को फायदा पहुंचाएं .बैंक कैशियर प्रवेज आलम ने भी कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बैंक में होने से बैंक के प्रति ग्राहकों का आत्मबल बढ़ता है . शाखा प्रबंधक आशीष झा विधायक सैयद रुकनुद्दीन ,पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान , मोहम्मद शाहनवाज आलम शहिद सन्तोष इंडियन गैस के मालकिन विभा सिंह बालचंद जैन  ,शेखर भगत , राकेश पाठक , अमित जैन  ,सीएसपी सचालक सनोवर आलम समेत कई लोगों को पुष्प गुच्छ ,गिफ्ट एवं शाल ओड़ाकर सम्मानित किया .इस मौके पर बैंक कर्मी राजीव कुमार , सुभद्रा कुमारी ,  मनीष कुमार एवं मोहम्मद एजाज समेत सभी बैंक कर्मी मौजूद थे .

Post a Comment

Previous Post Next Post