अमौर/सनोज
पूर्णियां। अमौर थाना क्षेत्र में नदी में डूबने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई है । घटना मंगलवार की सुबह 10-30 बजे बरबट्टा पंचायत के वार्ड न० 02, रसेली गांव में घटी है जहां ग्रामवासी मो शब्बीर के 12 वर्षीय नाती मो शहबाज, पिता मो जमील, साकिन बलवा, थाना महलगांव जिला अररिया जो एक दिन पूर्व अपनी अम्मी के साथ अपने नाना के घर रसेली गांव में आया था । मंगलवार की सुबह 10-30 बजे बालक मो शहबाज नाना के घर के समीप परवान नदी में नहाने चला गया
नहाने के क्रम में नदी की तेज धारा में बहकर वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई है । परिजनों व ग्रामीणों द्वारा नदी में बालक की शव काफी तलाश की गई किन्तु शव बरामद नहीं हो पाया। घटना की सूचना पर प्रभारी अंचल अधिकारी कृष्ण मोहन राय ने राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार एवं एसडीआरएफ टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का मुआइना किया
और एसडीआरएफ टीम को मोटर वोट से नदी में डूबे बालक का शव को तलाश करने का निर्देश दिया। एसडीआरएफ की टीम नदी डूबे बालक का शव तलाश करने में जुट गये है । समाचार लिखे जाने तक बालक शव बरामद नहीं हो सका है । ज्ञात हो कि पिछले वर्ष इसी स्थान पर अपने नाना के घर आये नदी में डूबे बालक मो शहबाज के बड़े भाई की भी नदी में डूबने से मौत हो गई थी ।