पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज
अमौर प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के पहाड़िया गांव अवस्थित किसान कॉलेज में साल 2025 के इंटर की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रो को डॉ रत्नेश्वर मिश्रा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी हाजी खलील अहमद थे। प्रभारी प्राचार्य अब्दुल हामिद एवं शाकिब अनवर के नेतृत्व में साल 2025 से शुरू हुए इस विशेष पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता निर्देशक मो शफीक आजम रब्बानी ने किया। इस समारोह की शुरुआत कर छात्रो के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि हाजी खलील अहमद, किसान कॉलेज पहाड़िया एवं नेशनल एकेडमी गर्ल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य शाकिब अनवर सहित अन्य ने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि आप की मंजिल यही समाप्त नहीं होती है
बल्कि यहाँ से अब आप के लिए बहुत सारे द्वार खुले हैं। यहाँ से कड़ा परिश्रम कर उच्च शिक्षा प्राप्त करें ।बल्कि मैं तो यह कहूंगा कि आप लोग तकनीकी शिक्षा प्राप्त करें। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रो को सराहते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही कॉलेज निर्देशक मो शफीक आजम रब्बानी ने कहा कि हमारे कॉलेज में पूर्व से ही छात्रो को समारोह आयोजित कर सम्मानित करने की परंपरा रही है। इस बार दो कॉलेज जिसमें एक किसान कॉलेज पहाड़िया एवं नेशनल एकेडमी गर्ल्स उच्च विद्यालय के टॉप 10 के कुल 20 बच्चों को डॉ रत्नेश्वर मिश्रा पुरस्कार समारोह से सम्मानित किया गया
उन्होंने बताया कि अमौर जैसे पिछड़े क्षेत्र में ही नही बल्कि जिले व राज्य में शिक्षा का अलख जगाने को लेकर स्वर्गीय डॉ मदनेश्वर मिश्रा के साथ उनके परिवार के सभी लोगो ने जो अथक प्रयास किया है उंसे शायद ही कभी भुलाया जा सकता है। इस परिवार के किए गए कृतियों को सम्मान देने व लोगो तक इस परिवार के याब तक के स्मरणीय प्रयास को यादगार बनाने के उद्देश्य से कॉलेज प्रबंधन ने पुरस्कार समारोह की किया गया। वही मौके पर प्रोफेसर रिंकू कुमार, शमीम अख्तर अबकरी, बासुदेव शर्मा सहित अभिभावक ब् अन्य मौजूद थे।