बैसा/सिटी हलचल न्यूज
पुर्णिया : अनगढ़ थाना परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरभ ने की। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।बैठक में थानाध्यक्ष ने सभी से पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस बल तैनात रहेगा। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्त जारी रहेगी और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कहीं भी अफवाह फैलती है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें
उन्होंने कहा कि हर पर्व एकजुटता का संदेश देता है और हमें शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की आवश्यकता है। थानाध्यक्ष ने शरारती तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाएगी और व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को अपने सदस्यों को चेताने का निर्देश दिया गया है कि वे कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट न करें
ऐसा करने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।बैठक में मौजूद सभी लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई और त्योहार के दौरान पुलिस की गश्त और प्रशासन की सक्रियता के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान सभी ने सहयोग का आश्वासन दिया और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का संकल्प लिया।