पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज
अमौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रंगरैय्या पंचायत के एप्रोच रोड टी 02 से बनभाग तक जाने वाली भागताहिर में उच्च स्तरीय पुल एवं नगर पंचायत अंतर्गत राइस मिल से आदिवासी टोला जाने वाली सड़क का शिलान्यास एआइएमआइएम प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने फीता काट कर किया। वही शिलान्यास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि पुल दो किनारों को जोड़ता है, न केवल भौतिक दूरी को कम करता है बल्कि समाज और संस्कृति के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी भी बनाता है। साथ ही ये सड़क भी काफी लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था अब लोगों को इसका सुविधा मिलेगा। यह विकास, संपर्क और समृद्धि का प्रतीक होता है। वही कहा कि अमौर विधानसभा क्षेत्र की जनता से किया हर एक वायदा को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है
वही कहा की ये पुल की लंबाई 68 मीटर है और इसकी लागत 5.94 करोड़ है। और सड़क का लंबाई 1.25 किलोमीटर लगात 1.04 करोड़ है।ये पुल बन जाने से भागताहिर और कर्मकार टोला, यादव टोला सहित गांव वाले को बाढ़ बरसात के समय में प्रखंड मुख्यालय जिला मुख्यालय आने-जाने में कठिनाई नहीं होगी यह कार्य काफी दिनों से ठंडा बस्ते में पड़े हुए थे, लेकिन यह पहल पर यह पुल का आज शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि अमौर विधानसभा वासियों से मिलने वाले पारिवारिक प्रेम को मैं अपना सौभाग्य मानते हैं ।जनता की मेरी प्रति अकूट विश्वास के बदौलत ही उर्जा मिलता है, जिससे जनसेवा कार्य में हमेशा लीन रहते है ।हम जाति धर्म से ऊपर उठकर जनता की सेवा करने में विश्वास करते है । अमौर विधानसभा क्षेत्र के दोनों प्रखंडों की जनता जनार्दन ने मुझे जो क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरा करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते है।हर गाँव, हर पंचायत, हर टोला मुख्य सड़क से सम्पर्कता हो इसके लिए मैं हमेशा फ़िक्रमंद है। कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रहें अभूतपूर्व विकास कार्यों से जनता में अथाह उत्साह और उमंग है
जनता की प्रत्येक समस्या को दूर करना हमारी प्रतिबद्धता है । हम सदैव इस दिशा में प्रयासरत हैं। विधानसभा क्षेत्र वासियों का सपना हो रहा है साकार, सपनों को साकार करने का हुनर जानते हैं क्योंकि हम कर्म में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।वही कहा की जितने भी बाकी सड़क और पुल का निर्माण बाकी है जल्द ही उसका शिलान्यास किया जाएगा।मौके पर आदिल हसन,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी, फरहान यजदानी, मुनाजिर आलम, जुनेद आलम, मो वसीम , विनय कुमार कर्मकार, लाल बाबू, काजी अनीस, काजी शहीद, आदि ग्रामीण मौजूद थे।