पूर्णियां/सिटीहलचल न्यूज
पूर्णिया के रामबाग मे मिल्लिया कॉन्वेंट इंगलिश स्कूल के द्वारा 2 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी एलकेजी तथा यूकेजी के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मिल्लिया कॉन्वेंट इंगलिश स्कूल रामबाग परिसर में बच्चों के लिए विभिन्न एक्टिविटीज के साथ साथ अनेक तरह के गेम भी आयोजित किए गए, जिसका बच्चों ने भरपूर लुत्फ उठाया। जूनियर सेक्शन की कॉर्डिनेटर शानू सिंह ने बताया कि मिल्लिया कॉन्वेंट इंगलिश स्कूल अपने छात्रों के लिए लगातार एक्टिविटीज करवाते आया है
गर्मी के मौसम में समर कैंप बेहद खास और बच्चों के लिए लाभदायक होता है। बच्चों को इस कैंप के माध्यम से प्रैक्टिकल सिखाया जाता है, जो बातें किताबों में पढ़ाई जाती है, वो इन एक्टिविटीज के माध्यम से सीखने को मिलता है। इस समर कैंप में 70 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया, वही स्कूल के प्रिंसिपल वाई के झा ने बताया कि मिल्लिया कॉन्वेंट स्कूल हर साल बच्चे के लिए समर कैंप का आयोजन करता आ रहा है।