Top News

आज होगा राजद प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन

पटना/सिटीहलचल न्यूज

राजद के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामचन्द्र पूर्वे के अनुमोदन के पश्चात राज्य निर्वाचन पदाधिकारीयों द्वारा पार्टी के सभी राज्य कार्यालयों पर सम्बद्ध राज्यों के राज्य परिषद की सूची का अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए राजद के राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने बताया कि कल 14 जून को सभी राज्यों के अधिसूचित राज्य कार्यालयों में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन-पत्र दाखिल किया जाएगा। श्री गगन ने बताया कि बिहार के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन और सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ई अशोक यादव, देव किशुन ठाकुर और सारिका पासवान द्वारा आज बिहार के राज्य परिषद के सदस्यों की सूची को अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है


प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिए कल पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे के बीच राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन के समक्ष नामांकन-पत्र दाखिल किया जाएगा। 15 जून को पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्र की जांच की जाएगी। अपराह्न 1 बजे से अपराह्न 3 बजे के बीच नामांकन वापस लेने का समय निर्धारित है। अपराह्न 4 बजे राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन द्वारा उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। 19 जून को पटना के ज्ञान भवन में प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन की अध्यक्षता में आयोजित राज्य परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा और उसी दिन परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post