दालकोला/सिटीहलचल न्यूज
गुरुवार की रात जब पूरा शहर गहरी नींद में था, तब दालखोला थाने की पुलिस ने एक सनसनीखेज छापेमारी कर सबको चौंका दिया। यह कार्रवाई दालखोला नगरपालिका क्षेत्र के तहत निशीचपुर इलाके के एक टीन के कमरे में की गई, जिसे गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। वर्षों से यहां नकली शराब तैयार करने का गंदा खेल चल रहा था। इस अभियान का नेतृत्व दालखोला थाने के ओसी दिव्येंदु दास और एसडीपीओ रबिराज अवस्थी कर रहे थे
गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर रात 12 बजे से सुबह 3 बजे तक यह छापेमारी चली। मौके से लगभग 450 लीटर कच्चा स्पिरिट, 2000 खाली बोतलें, 180 नकली ब्रांडेड शराब की बोतलें, भारी मात्रा में बोतल कैप, स्टीकर और अन्य नकली सामग्री बरामद की गई। इन सामानों की मदद से नकली शराब तैयार कर बाजार में सप्लाई की जा रही थी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस ऑपरेशन के पीछे एक बड़ा गिरोह सक्रिय है और मास्टरमाइंड की तलाश के लिए गहन जांच जारी है। शराब की सप्लाई बिहार में की जा रही थी।दालखोला जैसे शांत इलाके में इस तरह की घटना सामने आने से आम लोगों में चिंता का माहौल है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि ऐसे अवैध धंधों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।