किशनगंज/ सिटी हलचल न्यूज संवाददाता
सदर थाना क्षेत्र के फारिंगगोला चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को बंगाल की ओर से आ रही एक बस से 5 किलो 516 ग्राम चांदी बरामद किया है। चांदी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से किशनगंज लाई जा रही थी।पश्चिम बंगाल की बस में चांदी लाया जा रहा था।सूचना पर सदर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई।उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद भी मौके पर पहुंचे।उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि नियमित जांच के दौरान फारिंगगोला चेक पोस्ट पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई
तलाशी के क्रम में बस में सवार युवक अभिषेक चौरसिया के पास से 5 किलो 516 ग्राम चांदी बरामद की गई। चांदी की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख 85 हजार रुपये आंकी गई है।उक्त व्यक्ति के पास से चांदी से संबंधित वैध कागजात या बिल नहीं मिला है।जिस युवक के पास से चांदी मिला है पुलिस उससे आगे पूछताछ कर रही है।युवक चांदी को बंगाल के सिलीगुड़ी से किशनगंज ला रहा था
और इसे किशनगंज में देना था। किशनगंज में किसी को सौंपने वाला था। उसने पुलिस को बताया कि वह सामान्य रूप से मार्केटिंग का काम करता है। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर जा रही है।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मामला सदर थाना को सौंप दिया गया है।