बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को किशनगंज जिले के दौला पंचायत के समदा में जल जीवन हरियाली योजना के तहत निर्मित पार्क और खेल मैदान का उद्घाटन किया। इस परियोजना पर कुल 36 लाख 80 हजार रुपये की लागत आई, जिसमें 27 लाख रुपये की लागत से पार्क और 9 लाख 80 हजार रुपये की लागत से खेल मैदान का निर्माण हुआ। उद्घाटन समारोह में स्थानीय ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि मनरेगा और जल जीवन हरियाली योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि यह पार्क न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय लोगों को मनोरंजन और सामुदायिक गतिविधियों के लिए एक बेहतर स्थान भी प्रदान करेगा
उद्घाटन के बाद मंत्री ने खेल मैदान में बने बैडमिंटन कोर्ट में बच्चों के साथ कॉर्क उछालकर खेल का आनंद लिया। इसके बाद उन्होंने बास्केटबॉल कोर्ट में बास्केटबॉल भी खेला, जिसे देखकर वहां मौजूद बच्चों और युवाओं में उत्साह का माहौल देखा गया। इस दौरान पूर्व मंत्री नौशाद आलम,स्थानीय मुखिया अखलाकुर रहमान सहित अन्य लोग मौजूद थे।