ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय सेना को जाता हैं न कि मोदी जी को: पप्पू सिंह

बेगूसराय, बिहार : मोहित पंडित

जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह पहुंचे बेगूसराय।वही जनसुरज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह बेगूसराय पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वही इस दौरान जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस तरीके से पिछले दिनों मोदी जी के द्वारा एक बयान आया था कि मेरे रगों में खून नहीं है सिंदूर है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा है कि अब मेडिकल कॉलेज को कहना पड़ेगा कि अब ब्लड बैंक के बदले सिंदूर बैंक बनाया। क्योंकि अब तो सब चाहेंगे उनके रगों में सिंदूर दौड़े। तो यह जुमला बाजी है। इसका कोई मतलब नहीं है। उनका जवाब देना चाहिए देश को देश की सेना ने जिस बहादुरी से पाकिस्तान के दांत खट्टे किए। यह मोदी जी को श्रेय नहीं जाता है। देश की सेना को श्रेय जाता है


मोदी जी तो उत्तर दे देशवासियों को पहलगाम में जो घटना घटी है। वह घटी कैसे। यह इतनी बड़ी सुरक्षा में चक कैसे हो गई। सेना तो किसी वक्त भी अपने जान पर खेलकर और अपने बहादुर की पर्चे देते हुए देश को बचाने का काम किया। लेकिन सरकार यह काम है यहां इतनी बड़ी सुरक्षा चक कैसे हो गया। इस दौरान पिछले दिनों जनसुरज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को पुलिस के द्वारा नालंदा में रोका गया तो उसे पर अपना प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश जी को यह पता ही नहीं था यह क्या हो गया लेकिन नीतीश जी के जो भ्रष्ट अफसर थे।उसका पोल खुलने जा रहा था जिसके कारण से प्रशांत किशोर को जाने से रोका गया था। उन्होंने कहा कि नीतीश जी ऐसे अवस्था में है कि उनका कोई पता ही नहीं चलता है कि बिहार में क्या हो रहा है। इस दौरान जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान उन्होंने कहा है कि हम किसी पार्टी से कोई चुनौती नहीं मान रहे हैं।हम लोगों के सामने एक ही चुनौती है। बिहार के जनता के मन में जो बदलाव है

उसकी संदेश की कितनी जल्दी कितनी और कितनी दूर तक अपने लोगों के बीच पहुंच सकते हैं। हमारी लड़ाई नहीं एनडीए से है और ना ही महागठबंधन से है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि हम बिहार में लड़ने के लिए किसी पार्टी से नहीं आए हैं बल्कि हम बिहार को बदलने के लिए आए हैं यही मेरा संकल्प है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि बिहार के जनता के साथ मिलकर हम बिहार को बदलाव करने के लिए आए हैं। हमारी पूरी कोशिश हमारा पूरा ताकत इसी में लगेगा हम गांव-गांव तक जाकर जन-जन तक अपनी बात और जनसुरज की बात लोगों तक कैसे पहुंच यही मेरा मकसद है। उन्होंने कहा है कि आप देख सकते हैं किस तरह से जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर दिन रात मेहनत कर रहा है। यही मेरा लक्ष्य है कि बिहार को कैसे बदले इसी को लेकर आगे चले हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post