पूर्णिया। सिटी हलचल न्यूज
पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर बाजार में हुई चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड का खुलासा पूर्णियाँ पुलिस ने कर लिया है। इस हत्याकांड का तार रुपौली के पूर्व विधायक बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार से जुड़ रहा हैं। पुलिस इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड एक बड़े नेता के पुत्र को बता रही है। बताया जाता है कि ब्यवसायी गोपाल यादुका के हत्या के लिए पूर्व विधायक बीमा भारती के पुत्र राजा ने ही शूटर की व्यवस्था करवाई थी।
भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि ब्यवसायी गोपाल यादुका के परिजनों के द्वारा दिये आवेदन में जमीनी विवाद का जिक्र किया गया था। जिसके बाद व्यवसायी गोपाल यादुका के मामले से जुड़े जमीन विवाद का पता लगाना शुरू किया तो 3 जमीनी विवाद सामने आया। जिसमें पुलिस ने विवाद से जुड़े लोगों का वैज्ञानिक अनुसंधान किया गया तो सबसे पहले संजय नाम के जमीन ब्रोकर की भूमिका संदिग्ध पायी गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि संजय ब्रोकर के साथ रहने वाले लोगो की जानकारी ली गई तो सबसे पहले बी.कोठी थाना क्षेत्र के भतसारा गांव निवासी ब्रजेश कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने जब पकड़े गए अपराधी से पूछताछ की तो पता चला कि संजय ब्रोकर किसी के हत्या के लिए भाड़े का शूटर खोज रहा था। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी शूटर उपलब्ध नहीं हो पाया।
पूर्व विधायक बीमा के पुत्र राजा कुमार ने उपलब्ध करवाया शूटर
पूर्णियाँ पुलिस के अनुसार संजय ब्रोकर और पूर्व बीमा भारती का परिवार पहले से ही परिचित था। पुलिस के अनुसार संजय ब्रोकर ने पूर्व विधायक बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार को अपनी परेशानी बताया तो पूर्व विधायक बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार ने 5 लाख में शूटर की ब्यवस्था करवा दी। जिसके लिए भवानीपुर के ही विशाल कुमार को गोपाल यादुका की हत्या का सुपारी दी गई। जिसके बाद मुख्य सूटर विशाल के द्वारा विकास कुमार को इस हत्याकांड में शामिल किया गया। बताया जाता है कि इस हत्याकांड को 4 अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था। पूछताछ में पता चला कि हत्या के वक्त ब्रजेश कुमार भवानीपुर बजरंगबली मंदिर के पास खड़ा था, साथ ही कुछ अपराधी ब्यवसायी के दुकान के 25 से 30 मीटर की दूरी पर खड़े थे। जैसे ही सुबह ब्यवसायी की दुकान खुली और वे दुकान पर आए, तभी स्पेलेंडर बाइक पर सवार विकास यादव और विशाल राय आया और विशाल के द्वारा गोपाल यादुका पर गोली चलाई गई, फिर वहां से बाइक पर सवार हो फरार हो गए। बताया जाता है कि हत्याकांड के बाद सभी अपराधी कदवा वासा में जमा हुए, जहाँ पहले से पूर्व विधायक बीमा के पुत्र राजा कुमार सहित अन्य सहयोगी सभी का इंतज़ार कर रहा था। फिर सभी ने मिलकर मटन पार्टी किया। फिर पूर्व विधायक बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार के द्वारा विकास कुमार यादव को 50 हजार रुपए, ब्रजेश यादव को 48 हजार रूपए दिया गया। वहीं पुलिस ने बताया कि उक्त राजनेता के पुत्र ने हत्या से पहले ब्रजेश यादव को एडवांस के रूप में 76 सौ रुपए दिया था। वही पूछताछ में विकास कुमार यादव ने बताया कि हत्याकांड में मिले पैसे को वह टीकापट्टी थाना क्षेत्र के तेलडीहा गांव में रहने वाले बहनोई को दिये है। जिसके बाद पुलिस ने वहाँ से पैसे की बरामदगी कर ली है। वही अभियुक्त ब्रजेश यादव और विकास कुमार यादव की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही पूर्व विधायक बीमा भारती का पुत्र राजा पुलिस के नजरों से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं संजय ब्रोकर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।।
9031141015
ReplyDeletebahut ninadniye ghatna
ReplyDelete