कुर्की करने पहुँची पुलिस को देख घर से निकला फरार आरोपी, किया आत्मसमर्पण

दिघलबैंक / सिटी हलचल न्यूज 

किशनगंज : दिघलबैंक थाना क्षेत्र के एक पुराने गंभीर मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी प्रकाश कामती उर्फ जलपाई कामती, पिता स्वर्गीय जगदीश उर्फ कलुआ कामती, निवासी पुरानी तुलसिया, वार्ड संख्या 05, ने बुधवार को उस समय आत्मसमर्पण कर दिया


जब दिघलबैंक थाना प्रभारी सुमेश कुमार दल-बल के साथ उसके घर की कुर्की की कार्रवाई करने पहुँचे।सूत्रों के अनुसार, जैसे ही पुलिस टीम कुर्की की कार्रवाई शुरू करने लगी, आरोपी प्रकाश कामती अचानक घर से बाहर आया और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए

उसे मौके पर ही गिरफ्तार किया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुमेश कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारी जय राम बिंद व अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post