टेढ़ागाछ-बहादुरगंज प्रधानमंत्री सड़क गड्ढे में तब्दील,ग्रामीण परेशान

 

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

टेढ़ागाछ : टेढ़ागाछ से बहादुरगंज को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। टेढ़ागाछ प्रखंड की जीवनरेखा मानी जाने वाली यह मुख्य सड़क पिछले 10 वर्षों से बदहाल हालत में है और अब पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इन गड्ढों में पानी भर जाने के कारण आमजन का चलना दूभर हो गया है


किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बताते चले कि अब तक इस जर्जर सड़क ने कई ज़िंदगियाँ लील ली हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की इस दुर्दशा के लिए सीधे तौर पर संबंधित विभाग के एसडीओ और कनीय अभियंता जिम्मेदार हैं, जो वर्षों से आंखें मूंदे बैठे हैं। जनता ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण करवाया गया ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post