जोगबनी / सिटी हलचल न्यूज
अररिया : देश की प्रसिद्ध बिस्किट निर्माता कंपनी पारले जी ने वुधवार को अपने नए उत्पाद डुएट टॉफी को बथनाहा में लांच किया है| इस अवसर पर बथनाहा पेट्रोल पंप के समीप श्री साईं इंटरप्राइजेज में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है
लौन्चिंग कार्यक्रम में कमपनी के सेल्स मेनेजर अमर नाथ कुमार ने कहा की ग्राहकों की लगातार मांग को ध्यान में रखते हुए कमपनी ने चोकलेट स्वाद बलि डुएट टॉफी को बजार में उतरा है| ये टॉफी को बाजार में मात्र एक रुपया में उपलव्ध होगी| इस मोके पर श्री साईं इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर सह जोगबनी नगर परिषद् के उप मुख्य पार्षद पुत्र बिट्टू चौधरी, विवेक सिंह, राहुल गुप्ता, मंटू भगत, मुन्ना भगत सहित ब्रिटानिया कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर सत्यम सिंह, मोजूद थे|