दालकोला/सिटीहलचल न्यूज
प.बंगाल। दालकोला गणनायक भवन में बिहार महिला समिति के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष के साथ कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष के रूप में प्रीति भगत, सचिव सेमी भगत, एवं कोषाध्यक्ष सोनम भगत, को बनाया गया कुल 50 महिलाएं अभी तक इस संस्था से जुड़ी है अध्यक्ष प्रति भगत ने कहा समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए, सामाजिक कार्य करने के लिए जैसे गरीब की लड़कियों की शादी, गरीब बच्चों के शिक्षा के क्षेत्र में
गरीबों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में एवं सामाजिक के साथ-साथ कहीं भी कोई कार्यक्रम हो उसमें बढ़ चढकर हम भागीदारी कर सके इसी कारण यह संस्था बनाई गई है आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दालकोला 6 नंबर वार्ड की पार्षद रेणु देवी भुवानिया, एवं रीना शाह उपस्थित थी महिला समिति बनने के बाद अभी तक दो कार्यक्रम इनके द्वारा किया गया जिसमें लोगों का भी पूरा सहयोग इन्हें मिला