अररिया/सिटी हलचल न्यूज
अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड में स्थित मध्य सह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोनापुर में एक बड़ा मामला सामने आया है। विद्यालय में साइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को शिक्षकों ने पकड़ लिया और बथनाहा पुलिस के हवाले कर दिया।शिक्षकों ने बताया कि चोरों ने पहले भी विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें दो-तीन बच्चों की साइकिलें चोरी हुई थीं। कल भी इन्हीं चोरों ने विद्यालय से साइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया था
शिक्षकों ने चोरों को पकड़कर बांध लिया और बथनाहा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चोरों को अपने कब्जे में ले लिया।विद्यालय में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे छात्रों और अभिभावकों में आक्रोश है। शिक्षकों का कहना है कि वे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएंगे।बथनाहा पुलिस ने चोरों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है
पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरों ने कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है और उनके साथ और कितने लोग शामिल हैं।विद्यालय प्रशासन ने चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि वे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाएंगे और चोरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।