लूट की वारदात को अंजाम देने पहुँचा अपराधी मगर हथियार का ट्रिगर नहीं दबा,फिर जो हुआ

पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज़ 

पूर्णियां शहर के मधुबनी थाना क्षेत्र मधुबनी बाजार इस्थित पोस्ट ऑफिस में आज दिन दहाड़े 2 अपराधी ने लूट का प्रयास किया। हथियार लेकर 2 अपराधी पोस्टल ऑर्डर लेने के बहाने से घुसा और घुसते ही हथियार तानकर पैसे की डिमांड कर दिया। वही पोस्ट ऑफिस के कर्मी ने सुझबुझ का परिचय देते हुए हथियार के साथ एक अपराधी को पकड़ लिया। वही अपने साथी को पकराता देख, दूसरा अपराधी भाग खड़ा हुआ। वहीं पोस्ट ऑफिस कर्मी द्वारा हल्ला करने पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद जमकर लोगों ने पिटाई की और हथियार सहित पुलिस को सौंप दिया। वही पुलिस पकड़े गए अपराधी से पूछताछ कर रही है


बदमाशों की उम्र 22 से 26 साल के आसपास है। सूचना पाकर पहुंची मधुबनी पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा है, जो कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला प्रीतम कुमार सिंह हैं।पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। जानकारी देते हुए उपडाकघर के डाकपाल प्रीतम चौधरी ने बताया कि दोपहर बाइक पर सवार होकर दो बदमाश उपडाकघर के अंदर घुसे। दोनों ने चेहरे पर मास्क पहन लिया। इनमें से एक बदमाश कमरे के गेट पर खड़ा होकर आसपास नजर रखने लगा, जबकि दूसरा बदमाश उनके पास पहुंचा और 10 रुपए के पोस्टल ऑर्डर की डिमांड की। जैसे ही वे पोस्टल आर्डर निकालने लगे,  बदमाश ने उनके ऊपर पिस्टल तान दिया और पैसे की माँग करने लगे। जिसके बाद हिम्मत दिखाने हुए देशी कट्टा का उन्होंने नाल को पकड़ लिया


जिसके बाद अपराधी ने फायरिंग करने के लिए ट्रिगर दबाया मगर ट्रिगर फस गया। वही गोली न चलने पर डाकपाल अपने सहयोगी के साथ अपराधी पर हल्ला करते हुए टूट पड़े और जमीन पर गिराकर दबोच लिया। वहीं लोगों को जुटता देख दूसरा अपराधी बाइक स्टार्ट कर फरार हो गया। वही हल्ला सुनकर आसपास के लोग पोस्ट ऑफिस पहुँच अपराधी से हथियार को छीन लिया। और पिटाई शुरू कर दी। वही घटना की सूचना मिलते ही मधुबनी थाना पुलिस मौके पर पहुँच अपराधी को अपने कब्जे में लेकर थाने लेकर चली आयी।घटना की जानकारी देते हुए मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि लूट की कोशिश की घटना की जानकारी मिलते ही मधुबनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को धर दबोचा। पुलिस बदमाश को पड़कर अपने साथ थाने लेकर आई है और उससे पूछताछ की जा रही है। बेहद जल्द वारदात को अंजाम देने पहुंचे दूसरे बदमाश को भी धर दबोचा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post