कबाड़खाना की दुकान से चोरी की दो बाइक जब्त

धमदाहा /सिटीहलचल न्यूज़ 

धमदाहा थाना पुलिस ने  सोमवार कि देर रात क्षेत्र के बिशनपुर गांव में एक कबाड़खाने में छापामारी कर चोरी की दो बाइक और कई बाइकों के पार्टस बरामद किया है। थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिशनपुर गांव मैं कबाड़ का काम अवधेश मंडल के पास चोरी की बाइक है। कबाड़खाना दुकान का मालिक चोरी की बाइक खरीद कर उसे खोल कर अन्यत्र सप्लाई करता है


 थाना पुलिस ने जब छापामारी किया तो चोरी कि दो बाइक एवं कई बाइक का टायर इंजन सही दूसरे सामान भी बरामद हुआ है।हालांकि छापामारी की सूचना मिलते ही कबाड़खान के मालिक अवधेश मंडल पुलिस की आंख में धूल झोंक कर फरार हो गया है पुलिस ने कबाड़ से जप्त गाड़ी एवं दूसरे सामानों को थाना ले आई है तो कबाड़ की दुकान चलाने वाले पर प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post