मुरलीगंज स्टेशन पहुंचे डीआरएम रेल संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन।

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़ 

मधेपुरा : समस्तीपुर रेल प्रमंडल के डीआरएम ने बुधवार को विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण करते मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां पूर्व सूचना पर मौजूद रेल संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने, प्लेटफार्म का ऊंचीकरण करने सहित 19 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन डीआरएम को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि मुरलीगंज रेलवे स्टेशन से विभाग को अच्छा राजस्व होने के बावजूद यहां पर रेल यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। प्लेटफार्म का ऊंचीकरण अब तक नहीं हो पाया है, जिससे यहां लगातार हादसे हो रहे हैं। जिसमें आम यात्रियों की जान जा रही है। गौरतलब हो कि रेल संघर्ष समिति के द्वारा मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधा के साथ 19 सूत्री मांग को लेकर पिछले दिनों धरना दिया गया था


इसके बाद बुधवार को पहुंचे डीआरएम को मांग पत्र सौंपा गया। हालांकि ज्ञापन पत्र के मामले में डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत करते हुए रेल संघर्ष समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि इस और जल्द ही पहल की जाएगी। और एक सप्ताह के अंदर यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में शुद्ध पेयजल के लिए आरओ लग जाएगा। इसके साथ कुछ मांगे ऐसी हैं जिस पर विभाग के द्वारा निर्णय लिया जाता है। ऐसे मामले से विभाग को अवगत कराया जाएगा

प्लेटफॉर्म ऊंचीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। अंडर पास पुल के लिए देखा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति, सीनियर डीएफएम सहित अन्य कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि अब तक हम लोग आवेदन और ज्ञापन के माध्यम से विभाग का लगातार इस ओर ध्यान आकर्षण कर रहे हैं। अगर अब भी इस पर कोई मुकम्मल पहल नहीं होगी तो रेल संघर्ष समिति के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की जाएगी। मौके पर रेल संघर्ष समिति के सदस्य दिनेश मिश्र, विजय कुमार, विकास आनंद, सूरज जायसवाल, प्रणय साह, डॉ रोहित भगत, राजीव जायसवाल एवं अन्य कई उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post