मुरलीगंज में रेक पॉइंट के लिए भूमि का किया गया सर्वेक्षण,

 

मुरलीगंज/मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : डीआरएम समस्तीपुर विनय कुमार श्रीवास्तव के निरीक्षण के क्रम में मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर रेक पॉइंट को लेकर दिए गए निर्देश के तहत आज विशेष सर्वेक्षण किया गया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) संजीव मणि चौधरी, बुधमा से पूर्णिया कोर्ट सर्वेक्षण टीम, आई डब्ल्यू (इंस्पेक्टर आफ वर्क) मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने मुरलीगंज स्टेशन के उत्तर रेक पॉइंट के लिए भूमि का गहन निरीक्षण किया। इस मौके पर रेल संघर्ष समिति के सदस्य दिनेश मिश्र, विकास आनंद


सूरज जयसवाल सहित कई स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। समिति के सदस्यों ने रेक पॉइंट के साथ-साथ स्टेशन पर अंडरपास निर्माण की भी मांग की, ताकि यात्रियों को रेलवे ट्रैक पार करने में सुविधा हो और दुर्घटना की आशंका न रहे। मामले में ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजीव मणि चौधरी ने बताया कि मुरलीगंज रेलवे स्टेशन के पास रेक पॉइंट के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। पहले रेक पॉइंट का कार्य किया जाएगा, इसके बाद अंडरपास या फुट ओवर ब्रिज के निर्माण पर विचार किया जाएगा


फिलहाल यह मामला विभागीय स्तर पर विचाराधीन है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर रेल संघर्ष समिति के तत्वावधान में विभिन्न 19 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया गया था। बीते दिन निरीक्षण के क्रम मुरलीगंज स्टेशन पहुंचे डीआरएम समस्तीपुर विनय श्रीवास्तव ने समिति के सदस्यों आश्वासन दिया था कि कुछ मांगों पर तत्काल कार्य कराया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post