मृतक मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड 12 का है निवासी
मीरगंज जदिया मुख्य मार्ग पर हुई घटना
मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : मीरगंज-जदिया एसएच 91 मुख्य मार्ग पर भवानीपुर समीप धर्मकांटा के पास बुधवार मध्य रात्रि बाइक और ई रिक्शा की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामपुर वार्ड 12 निवासी नागेश्वर ठाकुर (60) वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतक नागेश्वर ठाकुर भगत पुजारी थे। वह बुधवार के मध्य रात्रि कुमारखंड थाना क्षेत्र के बेलही से पूजा करवाकर अपने अन्य दो साथी के साथ वापस अपने घर रामपुर लौट रहे थे
इसी दौरान कुमारखंड थाना क्षेत्र के भवानीपुर समीप एक धर्मकांटा के पास एक अनियंत्रित बाइक ने टोटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टोटो पलट गया। गर्दन में चोट आने के कारण नागेश्वर ठाकुर की मौत घटना स्थल पर हीं हो गई। जबकि उनके साथी सुबोध यादव और रामवतार यादव को हल्की चोटें आई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद बाइक सवार भी काफी दूर तक घसीटता हुआ गया। वह घटना स्थल पर हीं बेहोश हो गया था। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें भी अस्पताल भेजा गया है
वहीं देर रात्रि मृतक नागेश्वर ठाकुर का शव घर पहुंचते हीं स्वजनों में कोहराम मच गया। परिजन का रो रोकर बुरा हाल था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुरलीगंज पुलिस को दे दी। सूचना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत कुमार कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया। मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत्य होना प्रतीत हुआ है। पोस्टमार्टम करने हेतु मधेपुरा भेजा गया है।