कहने को नगर पंचायत,सड़क कीचड़ से सनी

 


कोढ़ा/शंभु कुमार

कटिहार। नगर पंचायत कोढ़ा के वार्ड संख्या 2 में सड़क नहीं रहने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीण सूरज कुमार ने बताया कि नगर पंचायत बने दो वर्ष से अधिक हो गए हैं, लेकिन वार्ड संख्या 2 में अब तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। बरसात के समय कच्ची सड़क पर कीचड़ जमा हो जाता है जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।स्थानीय लोगों के अनुसार कई बार राहगीर कीचड़ में फिसल कर गिर चुके हैं और घायल हुए हैं। नगर पंचायत द्वारा अन्य वार्डों में नाली और सड़क निर्माण कार्य कराए गए हैं


लेकिन वार्ड 2 की उपेक्षा की जा रही है।ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायत के बावजूद सड़क पर न तो मिट्टी भराई की गई और न ही ईंट सोलिंग या पीसीसी ढलाई का कार्य शुरू हुआ है। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है और वे जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। इस बाबत मुख्य पार्षद धीरज सिंह ने कहा कि जून तक सड़क पर मिट्टी भराई व ईट सॉलिंग कर दिया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post