सिटिहलचल कटिहार। कोढ़ा प्रखंड के बिशनपुर पंचायत स्थिति अंतर्गत दुर्गा भवानी राइस मिल से निकलने वाली राख अब ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। मिल प्रबंधन द्वारा इस राख को ट्रैक्टर के माध्यम से मालवाड़ी चौक के निकट खुले में गिराया जा रहा है, जिससे आसपास के इलाके में धूल और राख उड़ने लगी है।ग्रामीणों का कहना है कि इस राख के उड़ने से राहगीरों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और त्वचा संबंधी समस्याएं हो रही हैं। विशेषकर बच्चे और बुजुर्ग इससे अधिक प्रभावित हो रहे हैं
मालवाड़ी चौक पर अक्सर लोगों की भीड़ होती है और इस तरह खुले में राख गिराना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रहा है।स्थानीय बुद्धिजीवियों ने राइस मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि राख को बाहर ले जाने से पहले ट्रैक्टर पर पानी का छिड़काव किया जाना चाहिए या उसे ढक कर सुरक्षित ढंग से स्थानांतरित करना चाहिए। खुले में गिराना न केवल स्वच्छता के विरुद्ध है
बल्कि यह जनस्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन सकता है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप किया जाए और मिल प्रबंधन को उचित दिशा-निर्देश दिए जाएं ताकि लोगों को हो रही परेशानी से राहत मिल सके।