पुलिस हिरासत से शराब तस्कर को छुड़ाने के 4 आरोपी गिरफ्तारी

 

कोढ़ा/सिटिहलचल न्यूज

कटिहार। कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलासी पुलिस शिविर के द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत कांड संख्या 99/25 में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब जब्त की, वहीं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं जब्त शराब से जुड़े अभियुक्तों को छुड़ाने की कोशिश करने के आरोप में चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में  दिनेश उरांव उर्फ उमेश उरांव (उम्र 45 वर्ष), पिता बिचा उरांव, सरिता देवी (उम्र 32 वर्ष), पति सखिंद्र उरांव, मंती देवी (उम्र 45 वर्ष), पति चुनू उरांव – सभी निवासी हवा टोला, नकीपुर, वार्ड संख्या 07, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार एवं सनोज उरांव (उम्र 32 वर्ष), पिता स्व. रामानंद उरांव, निवासी रानीपतरा, थाना मुफ्फसील, जिला पूर्णिया शामिल थे। बताया जा रहा है


कि देशी शराब के जब्ती के दौरान उक्त अभियुक्तों ने पुलिस की कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करते हुए मौके पर ही गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों को घटनास्थल से ही विधिवत गिरफ्तार कर लिया और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।इस संबंध में कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post