कांग्रेस के बाहुबली पूर्व विधायक तौसीफ आलम ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम में हुए शामिल

किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज

सीमांचल में कांग्रेस पार्टी को विधान सभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। मालूम हो कि पार्टी के पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का दामन थाम लिया है। हैदराबाद में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी और बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान की मौजूदगी में तौसीफ आलम मजलिस पार्टी में शामिल हुए है। गौरतलब हो कि तौसीफ आलम बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके है बीते 2020 के विधान सभा चुनाव में एआईएमआईएम उम्मीदवार अंजार नईमी के हाथों उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था


हालाकि बाद में अंजार नईमी राजद में शामिल हो गए ।जिसके बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि तौसीफ आलम मजलिस पार्टी में शामिल होंगे।गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद का मंच से ही विरोध किया था जिसकी खूब चर्चा हुई थी। यही नहीं सांसद के कार्यों को लेकर उन्होंने कई बार खुले मंच से नाराजगी जाहिर किया है

बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र में तौसीफ आलम की अच्छी पकड़ मानी जाती है। वही मिली जानकारी के मुताबिक एआईएमआईएम ने उन्हें बहादुरगंज से पार्टी का उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है ।कांग्रेस के कुनबे में सेंध मारी करके मजलिस पार्टी ने यह जता दिया है कि आगामी विधान सभा चुनाव वो एक बार फिर से सीमांचल में मजबूती के साथ लड़ने वाली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post