पीएम मोदी ने पहली ‘नमो भारत’ ट्रेन की शुरुआत जयनगर से हरी झंडी दिखा कर किया

जयनगर/सिटिहलचल न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयनगर के लिए एक नया इतिहास रचते हुए 24 अप्रैल गुरुवार को मधुबनी ज़िला के जयनगर से पटना के बीच नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन वर्चुअल के माध्यम से हरी झंडी दिखा कर किया। इस ट्रेन का उद्घाटन वर्चुअल के माध्यम से हरी झंडी दिखा कर करते ही,ट्रेन का गार्ड ए एन खान ने भी हरी झंडी दिखा कर मुख्य चालक अमित कुमार राम एवं सहायक चालक रोहित रंजन ने भी हरी झंडी का संकेत मिलते ही गाड़ी नंबर 94803 को चलाया


जयनगर से पटना के बीच देश की दूसरी और बिहार की पहली ‘नमो भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन का शुभारंभ जयनगर से किया। इसे जयनगर के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इस नई हाई-स्पीड ट्रेन को लेकर यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाएगी। यह जयनगर से पटना की दूरी मात्र 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। ट्रेन रोजाना सुबह 5 बजे जयनगर से चलकर सुबह 10:30 बजे पटना पहुंचेगी

रास्ते में यह मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा और बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी। यह सेवा शनिवार को छोड़कर हर दिन उपलब्ध रहेगी।आधुनिक ट्रेन की अधिकतम गति 180 किमी प्रति घंटा है। यह 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। यात्रियों के लिए स्टैंडर्ड और प्रीमियम दोनों श्रेणी के कोच हैं। ट्रेन में उन्नत सिग्नलिंग सिस्टम और सुरक्षा सुविधाएं हैं।  इस दौरान स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी कार्यक्रम की सफलता के लिए तत्पर दिखाई दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post