बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बजरंगदल और विहिप ने निकाला शव यात्रा,किया विरोध प्रदर्शन

बंगाल/सिटी हलचल न्यूज़ 

बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की हत्या एवं पहलगाम में आतंकियों द्वारा निहत्थे पर्यटकों पर किए गए कायराना हमले से नाराज विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सांकेतिक शव यात्रा सह आक्रोश मार्च निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया है ।शहर के डे मार्केट स्थित मातृ मंदिर प्रांगण से दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने शव यात्रा निकाला और मुर्शिदाबाद में हुए


हिंदुओं परिवारों के ऊपर हमले के आरोपियों के साथ साथ पाकिस्तानी आतंकियों को जहन्नुम भेजने की केंद्र सरकार से मांग की गई। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी ने कहा कि जब कुंभ मेले में भगदड़ हुई थी उसके बाद इन कथित सेक्यूलरों को मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ का इस्तीफा चाहिए था लेकिन बंगाल और पहलगाम में इतनी बड़ी जघन्य वारदात हुई उसपर ये मौन धारण किए हुए है

मनोज गट्टानी ने कहा कि ऐसे कायराना हरकत करने वाले आतंकियों के खिलाफ तुरत कारवाई करते हुए पाकिस्तान को नेस्तनाबूत कर देना चाहिए ।आज पहलगाम में हुई वारदात के बाद पूरा विश्व मर्माहत है ।इस मौके पर सुनील तिवारी, राकेश,सन्नी ,विक्रम,अजय सहित दर्जनों कार्यकारी मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post