पड़ोसी के घर गैस सलेंडर ठीक करने गया युवक आग से झुलसा हुई मौत

पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णिया में गैस सलेंडर बदलने के दौरान एक युवक आग की चपेट में आकर झुलस गया। आग में झुलसने से युवक के शरीर का 90 फीसद से अधिक हिस्सा जल गया। हादसे के फौरन बाद युवक को आनन फानन में जीएमसीएच पूर्णिया और फिर हायर सेंटर पटना में एडमिट कराया गया। जहां इलाज के क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया। इधर मृतक की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा है। घटना के.नगर थाना क्षेत्र के सीमाना संथाली टोल के वार्ड 5 की है।मृतक की पहचान के.नगर थाना क्षेत्र के सीमाना संथाली टोल के वार्ड 5 निवासी राजेश कुमार यादव के रूप में हुई है


मृतक के भाई रूपेश कुमार यादव ने बताया कि गांव के ही सेवानिवृत शिक्षक सुप्पल मरांडी काफी दिनों से घर का गैस सलेंडर बदलने बुला रहे थे। इसके बाद वे उनके भाई राजेश कुमार यादव को बुलाकर अपने साथ घर गैस सिलेंडर बदलने ले गए। घर पहुंचकर जैसे ही एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस की पलटी कर रहे थे, कि तभी उनकी पत्नी ने चूल्हे को जला दिया। इसी दौरान उनके भाई राजेश कुमार यादव आग की चपेट में आ गए


देखते ही देखते पूरे शरीर में आग लग गई। किसी तरह आग की लपटों को बुझाया गया और फिर आनन फानन में युवक को GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया। आग की लपटों में उनके भाई के शरीर का 90 फीसद हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए आनन फानन में GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया। यहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया। जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही कामख्या ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post