बिहार में ब्रजपात से विभिन्न जिलों में 19 की मौत

सिटी हलचल न्यूज़ 

बुधवार को बिहार के कई जिलों में आई आँधी पानी और ब्रजपात की चपेट में आने से 19 लोगों की मौत हो गई। साथ ही ओलावृष्टि और पानी से गेहूं, आम, लीची व अन्य रबी फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है। जिलों से मिली जानकारी के अनुसार ठनका गिरने से बेगूसराय में पांच, दरभंगा में पांच, मधुबनी में तीन, सहरसा व समस्तीपुर में दो-दो और लखीसराय व गया में एक-एक की मौत हुई है


इसके अलावा दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और पूर्वी चंपारण में तेज आंधी के साथ ओले गिरे, जिससे रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा। वही वज्रपात से मौतों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों से खराब मौसम में सतर्क रहने और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post