अज्ञात चोरों ने की आलू प्याज आढत में चोरी



कोढ़ा/शंभु कुमार 


कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी पुलिस शिविर अंतर्गत कोलासी बाजार में स्थित धर्मेंद्र वर्मा के आलू प्याज की दुकान हरिओम ट्रेडर्स में दरवाजा तोड़कर चोरों ने रुपए रखने वाले बक्से को चुरा ले गए। जिसे जवाहर नवोदय विद्यालय के पीछे रूपए पैसे निकाल कर फेंक दिया गया। दुकानदार धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि बिक्री के लगभग 6000 रुपए बक्से में रखे थे। प्रतिदिन दुकान में कोई ना कोई सोता था


परंतु दो-तीन दिन से किसी कार्यवश दुकान में कोई नहीं सो पाया। चोरों द्वारा इसकी रेकी की गई एवं मौका देखकर चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया। चोरी की घटना की सूचना कोलासी पुलिस शिविर में दी गई है, परंतु सूचना के बाद भी प्रशासन घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। ऐसे में यह प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है । ग्रामीण एवं दुकानदारों ने कोलासी प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है ताकि चोरों पर नकेल कसा जा सके।

Post a Comment

0 Comments