Top News

नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने किया जमकर बवाल

 

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज 

किशनगंज में नर्सिंग होम की लापरवाही से मरीज की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।ताजा मामला शहर के उत्तर पल्ली रोड स्थित रहमानी कॉलोनी के निकट में खुले मोहसिना हेल्थ केयर का है जहां नवजात को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत हो गई।प्रसूता की पहचान नूर सदा खातून पति तस्वर उम्र 22 साल निवासी सुरजा पुर के रूप में हुई है ।प्रसूता की मौत के बाद नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ नर्सिंग होम में किया ।परिजनों ने बताया कि उन्होंने डॉक्टर से बार बार आग्रह किया कि उनके मरीज की स्थिति खराब हो रही है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसका नतीजा है कि उसकी मौत हो गई


घटना से नाराज परिजनों ने बताया कि सोमवार को नूर सदा को नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया था।परिजनों ने कहा कि डॉक्टर जावेरिया शीरीन ने ऑप्रेशन किया था और जब मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी उसके बाद किसी ने ध्यान नहीं दिया।वही नवजात बच्चा ठीक है जबकि उसके मां की मौत हो गई ।इस दौरान परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर तोड़ फोड़ और मारपीट किया

परिजनों की करुण चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो उठा।परिजन चिकित्सकों पर करवाई की मांग कर रहे है ।वही घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच किया जा रहा है ।जबकि हेल्थ केयर कर्मी नर्सिंग होम छोड़ कर फरार हो चुके है।हालांकि देखने वाली बात होगी कि परिजन लिखित शिकायत करते है या नहीं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post