किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज
प्रखंड के दिघलबैंक थाना क्षेत्र के वृंदावन तालगाछ में एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई है। मृतक की पहचान नरेश मुंडा के रूप में हुई है, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त कहा जा रहा है
घटना की सुचना मिलते ही दिघलबैंक पुलिस घटना स्थल पर पहुंची एवं धटना से जुडी पूछताछ की गयी।पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।दिघलबैंक थाना अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने कहा मृतक की मृत्यु पानी में डूबने से हुई है
अभी पूर्ण रूप स्पष्ट नहीं है।परिजनों के अनुसार, मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जो इस घटना का एक संभावित कारण हो सकता है।आगे पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।



Post a Comment