कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा थाना क्षेत्र के बिशनपुर ग्राम निवासी एक व्यक्ति ने मारपीट करने एवं गाली गलौज देने को लेकर तीन लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाया है। थाना अध्यक्ष को दिए गए आवेदन में बिशनपुर ग्राम निवासी संतोष ठाकुर ने जिक्र किया है कि मेरा पड़ोसी चंदर बॉसकी, बेलू बॉसकी व राकेश बॉसकी ग्राम बिशनपुर, वार्ड संख्या तीन, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार जो कि दिनांक 15 सितंबर को समय करीब आठ बजे रात्रि में हो हल्ला व गाली गलौज दे रहा था।
गाली देते देते उक्त तीनों दरवाजे पर आ गया। जब दरवाजे से जाने को कहे तो सभी एक जुट होकर दबिया गड़ासा व लाठी लेकर आंगन में आ गए। आते ही घर के सदस्यों के साथ मारपीट करने लगे और सुबह होकर सभी हो हल्ला कर पुनः मारपीट कर धमकी दिया है कि मार कर फेंक देंगे। हम लोगों का तुम सब कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। इससे पूर्व भी कई बार उक्त लोगों के द्वारा मारपीट किया गया है। आवेदन में उन्होंने जिक्र किया है कि मामले में कई बार स्थानीय स्तर पर पंचायत भी बैठाया गया मगर उक्त लोगों के द्वारा पंचायती को नहीं माना गया। तथा झूठा केस मुकदमा में फंसा देने का धमकी भी दिया है।
0 Comments