ठाकुरगंज/सिटी हलचल न्यूज
किशनगंज : शुक्रवार की अहले सुबह गलगलिया से अररिया जाने वाली एनएच327 ई पर चौहान ढाबा के समीप डिवाइडर से टकरा करके अवैध शराब लदे स्कार्पियो में आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।आग की लपटो संग अवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोगो ने इसकी सूचना ठाकुरगंज पुलिस को दी। ठाकुरगंज पुलिस की अग्निशमन दल व पुलिस द्वारा घंटो बाद आग पर काबू पाया गया।स वाहन में रखे विदेशी शराब व बीयर की बोतले अधजली अवस्था में वाहन में पड़े पुलिस को मिले है।पुलिस टीम वाहन को जब्त करते हुए
उसके गाड़ी नंबर व चेचिश नंबर से शराब तस्कर तक पहुंचने तक कोशिश में लगी हुई है।दूसरी ओर स्थानीय लोगो का कहना था कि गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चालक जैसे तैसे बाहर निकला था। गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त व आग लगने के कारण चालक का एक हाथ झुलस गया था।साथ उसके सर व माथे पर चोटे आई थी। स्थानीय लोगो की सहायता से टेम्पू पर सवार होकर इलाज हेतू ठाकुरगंज अस्पताल कहकर निकला था। लेकिन वो पुलिस टीम आने से पूर्व फरार हो गया। एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घनाग्रस्त व जली स्कार्पियो,अवैध शराब को जब्त करके पुलिस टीम अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई
अगर स्कार्पीयो का वाहन नंबर फर्जी निकलता है तो उसके चेचिश नंबर से वाहन मालिक तक पुलिस पहुंचने की कोशिश करेगी। गोरतलब हो की बिते कुछ माह पहले भी छैतल पंचायत के फुल भाषा के समीप भी देर रात को शराब लोड चार चक्का वाहन दुर्घटना के बाद आग से जलकर बुरी तरह नष्ट हुआ था उक्त वाहन में भी भारी मात्रा में अंग्रेजी अध जला शराब की बोतल बरामद किया गया था।
0 Comments