तेघरिया से 25 हजार 200 जाली लॉटरी टिकट किया गया बरामद
पूर्व में कसेरा पट्टी में एक घर से लॉटरी टिकट किया था बरामद
किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज संवाददाता
अवैध लॉटरी रखे जाने की सूचना पर किशनगंज पुलिस के द्वारा इन दिनों लगातार कार्रवाई की जा रही है।सदर थाना की पुलिस ने बुधवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के तेघरिया स्थित एक घर में छापेमारी की। छापेमारी में एक घर से 25 हजार 200 पिस जाली लॉटरी टिकट बरामद किया गया है।जब्त लॉटरी टिकट के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।हिरासत में लिया गया व्यक्ति प्रदीप कुमार तेघरिया का रहने वाला है। पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की तेघरिया में एक स्थान पर अवैध रूप से लॉटरी का कारोबार किया जा रहा है
जहां अवैध लॉटरी टिकट जमा की गई थी।सूचना मिलने पर एसपी सागर कुमार के अनुश्रवण में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा छापेमारी करने पर लॉटरी बरामद किया गया।मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।हालांकि हिरासत में लिया गया व्यक्ति फरार होने की फिराक में था।लेकिन पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया।हिरासत में लिए गए व्यक्ति से गहराई से पूछताछ करने पर यह पता चल पाएगा की यह कारोबार किसके संरक्षण में चल रहा है।कौन कौन से लोग इस गिरोह में शामिल है।साथ ही कितने दिनों से अवैध रूप से लॉटरी का कारोबार चल रहा था।इस कार्रवाई से अवैध रूप से लॉटरी बेचे जाने वालों के विरुद्ध हड़कंप मच गया है
पंद्रह दिनों में दूसरी बार हुई कार्रवाई
इन दिनों एसपी सागर कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम अवैध रूप से लॉटरी का कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। अभियान में इससे पूर्व 22 अगस्त को भी सदर थानाक्षेत्र के कसेरा पट्टी स्थित एक घर में छापेमारी की थी। छापेमारी में कुल 1 लाख 49 हजार 400 पीस लॉटरी टिकट बरामद किया गया था।साथ ही 1 लाख 3 हजार 780 रुपए नगद जब्त किया गया था।उस समय पुलिस ने अकबर नामके व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया था।जिसे बाद में बॉन्ड भरवाकर थाने से मुक्त किया गया था। एसपी सागर कुमार के अनुश्रवण में गठित टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है।सीमा से महज दो किमी दूरी पर बंगाल में होता है कारोबार जिला मुख्यालय से महज दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर बंगाल है।बंगाल में लॉटरी प्रतिबंधित नहीं है।जिस कारण सड़क किनारे लॉटरी की कई दुकानें लगाई जाती है।यहां प्रत्येक दिनों लाखों रुपए का लॉटरी का कारोबार होता है।
0 Comments